Monday, August 13, 2012

CHOCOLATE LADOO

सामग्री
मिल्क पाउडरः 16 चम्मच 
कोको पाउडरः चार चम्मच 
बटरः तीन चम्मच 
पानीः आधा कप 
वनीला एसेंसः एक
बनाने की विधि
पानी को गर्म करें और चीनी डालकर गाढ़ी चाशनी तैयार करें। चाशनी में बटर डालें और जब वह पिघल जाए तो उसमें वनीला एसेंस डालें। एक अलग बर्तन में कोको बाउडर औऱ मिल्क पाउडर को मिक्स करें और उसमें सिरप डालकर मिश्रण तैयार करें। अब अपने हाथ में घील लगाएं औऱ थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर उसका लड्डू तैयार करें। अच्छी तरह से ठंडा होने दें और सर्व करें। लड्डू सुंदर दिखे, इसके लिए उसके ऊपर बुरादा छिड़क सकते हैं.

Prepare a thick sugar syrup, add hot water and sugar. Pour the melted butter and sugar, then add the vanilla essence. Bauder Mix cocoa and milk powder in a separate container and pour the syrup mixture to prepare. Gil is now put in your hand and slightly sweet mixture to prepare it. Allow to cool and serve well. Laddu looks beautiful, it can sprinkle sawdust above

No comments:

Post a Comment